परिवहन निगम की बसों में महिला आरक्षित सीटों पर  बैठने को न मिलने पर यूथ आइकॉन ने सौंपा ज्ञापन

परिवहन निगम की बसों में महिला आरक्षित सीटों पर  बैठने को न मिलने पर यूथ आइकॉन ने सौंपा ज्ञापन


फतेहपुर।रानी लक्ष्मीबाई,महादेवी वर्मा,श्रीमती एनी बेसेंट,मदर टेरेसा, असगरी बेगम,किरण बेदी के इस देश में जहाँ सरकार नारी सशक्तिकरण व उनके सम्मान और सुरक्षा के लिये वचनबद्ध है वहाँ जब एक महिला अपने बच्चे व सामान के साथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा हेतु चढ़ती हैं तो उन्हें सरकार द्वारा प्राप्त महिला आरक्षित सीट में भी बैठने नही दिया जाता ऐसी परिस्थिति में वह खड़े खड़े यात्रा करने हेतु मजबूर होती हैं जिस कारण वह अक्सर ब्रेक लगने से चोट खाती हैं बल्कि गिर भी जाती हैं।उनके अधिकारों हेतु आज प्रातः समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व उनके सहयोगी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग मक्खन लाल केसरवानी के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कानपुर क्षेत्र,कानपुर व प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ को ज्ञापन दिया गया कि परिचालकों व चालको को सख्त निर्देश दिया जाय जिससे महिलाओं के बस में आने पर उन्हें ससम्मान सीट उपलब्ध कराई जाए केवल बस में लिख देने भर से ही कि महिला आरक्षित सीट है कुछ नही होगा उनके आने पर सीट खाली कराई जाय साथ ही निगरानी भी की जाय।जिस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मक्खनलाल केसरवानी ने विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही अपने सभी परिचालकों को नियमों के सख्त अनुपालन हेतु निर्देशित करेंगे और महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नही होगी। इस अवसर पर गंगा समग्र के जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया,सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी से गुरप्रीत कौर,गुरमीत सिंह,अभिनव श्रीवास्तव सहित नारी स्मिता फाउंडेशन, भोजनजन सेवा समिति,माँ फाउंडेशन,कायस्थ मंच ट्रस्ट,प्राथमिक शिक्षक संघ सहित तमाम संगठनों केसमाजसेवी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ