फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रगतिशील किसान रणविजय सिंह धाता क्षेत्र के किसानों को कर रहे जागरूक
फतेहपुर।फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए अभियान चला कर धाता क्षेत्र के किसानों को जागरूक करते प्रगतिशील किसान रणविजय सिह तथा क्षेत्रीय कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुरूप पराली न जलाने तथा अवशेष प्रबन्धन करने का तरीका किसानों को गांव गांव.खेत खेत जा कर बताने और जागरूक करने के कार्य में लगे प्रगतिशील किसान रणविजय सिह के साथ सक्रिय सहयोगी किसान सहायक सुरेश सिह एवं बी टी एम सचिन सिह ने किसुनपुर गांव के एक दर्जन से ज्यादा किसानों को सामूहिक रूप से एकत्र करके जागरूक एवं प्रशिक्षित किया गया. प्रगतिशील किसान रणविजय सिह का कहना है कि उनका कार्यक्रम प्रदूषण को फैलने से रोकने में मददगार साबित हो रहा है तथा किसानों को प्रशासन की दण्डात्मक कार्यवाही से बचने में भी कारगर साबित हो रहा है। इस मौके पर विमलेश विनोद सूरज मनीष दशरथ गया प्रसाद रोशन लाल आदि किसान मौजूद रहे।