24 घंटों में सामने आए कोरोना के 46,232 मामले, अब तक 1,32,726 की मौत
(न्यूज़)।देश में कोरोना के मामले जिस प्रकार सामने आ रहे हैं, संभव है कि जल्द ही भारत को कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल सकती है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 46,232 नए मामलों के साथ, भारत में कोरोना के कुल मामले 90,50,598 तक बढ़ गए हैं। वहीं 564 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,32,726 हो गया है। इसके अलावा देश में कुल सक्रिय मामले 4,39,747 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 49,715 नई रिकवरी के साथ 84,78,124 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।इधर, राजधानी दिल्ली अब कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। दिल्ली में दैनिक नए मामलों की संख्या अब लगभग 15 दिनों से तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश ने गुरुवार को 7,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए।