24 घंटों में सामने आए कोरोना के 46,232 मामले, अब तक 1,32,726 की मौत

24 घंटों में सामने आए कोरोना के 46,232 मामले, अब तक 1,32,726 की मौत


(न्यूज़)।देश में कोरोना के मामले जिस प्रकार सामने आ रहे हैं, संभव है कि जल्द ही भारत को कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल सकती है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 46,232 नए मामलों के साथ, भारत में कोरोना के कुल मामले 90,50,598 तक बढ़ गए हैं। वहीं 564 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,32,726 हो गया है। इसके अलावा देश में कुल सक्रिय मामले 4,39,747 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 49,715 नई रिकवरी के साथ 84,78,124 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।इधर, राजधानी दिल्ली अब कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। दिल्ली में दैनिक नए मामलों की संख्या अब लगभग 15 दिनों से तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश ने गुरुवार को 7,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र