आत्मा योजना अंतर्गत सकूलपुर गांव में विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन
गोष्टी में रबी फसलों को लेकर कम लागत में अधिक उत्पादन के बारे में बताई गई तकनीकी
फतेहपुर।विकास खण्ड भिटौरा के किसान कल्याण केंद्र सकूलपुर भिटौरा में आत्मा योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर फतेहपुर आर0 पी0 कुशवाहा एवं मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें किसानों को रबी फसलों के बारे में कम लागत में अधिक उत्पादन के तकनीकी को बताएं और बीज शोधन और भूमि शोधन आदि की जानकारी नितेंद्र कुमार प्राविधिक सहायक ने दी। महेंद्र कुमार प्राविधिक सहायक ने किसानों को आनलाइन पंजीयन एवं यंत्रों के टोकन निकालने संबंधित जानकारी दिया वही वैज्ञानिक डॉ राम लखन प्रांजल ने पशुओं में रोग व उनके निदान और दुग्ध उत्पादन के बारे में किसानों को बताया कि कृषि एवं पशुपालन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं पशुपालन के बिना कृषि अधूरी मानी जाती और बिना कृषि के पशुपालन भी पूर्ण नहीं माना जाता पशुओं में पूंछ कटने वाले रोग को रोकने के लिए किसान भाई भीगा हुआ पुवाल व सडा गला भूसा ना खिलाए। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी आरपी कुशवाहा ने कहा कि विभाग में राई, चना, मटर, गेहूं, मसूर, जौ, आदि का बीज उपलब्ध है जिसमें किसान भाई स्टोर से खरीदे और डीबीटी के माध्यम से अनुदान किसानों के खाते में दी जाएगी और प्रदीप कुमार प्रभारी बीज गोदाम सकूलपुर भिटौरा ने बताया कि गोदाम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बीज वितरण किया जा रहा है किसान भाई बाहर से बीज ना खरीद विभाग से बीज खरीदने पर अनुदान किसानों के खाते में जाएगा जिसमें किसानों को फायदा होगा। गोष्ठी में सैकड़ो किसान धनंजय बाजपेई, श्रीकांत, जय नारायण सिंह, सूर्यपाल, राजा शर्मा, आदि मौजूद रहे नवीन जानकारी किसानों ने प्राप्त किया।