अमेरिकी चुनाव : कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति जानिये क्या बन रहे हैं समीकरण और कहां रुका है फैसला

अमेरिकी चुनाव : कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति जानिये क्या बन रहे हैं समीकरण और कहां रुका है फैसला


(न्यूज़)।दुनिया की सुपर पावर माने जाने वाले देश अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद मतगणना जारी है। करीब 72 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक अगला राष्‍ट्रपति कौन होगा, इसकी तस्‍वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडेन 264 इलेक्‍टोरल वोट पाकर जीत से मात्र 6 कदम दूर हैं। तो वहीं वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 214 वोटों के साथ रेस में काफी पीछे चल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं क्‍यूं फंसा है र‍िजल्‍ट और क्‍या अभी भी ट्रंप राष्‍ट्रपति बन सकते हैं….
दरअसल, अमेरिका में अगले राष्‍ट्रपति का बनाने की चाभी अब 4 प्रमुख राज्‍यों के पास आ गई है। ये राज्‍य हैं जॉर्जिया, पेन्सिलवेनिया, एरिजोना और नेवाडा। इनमें से तीन राज्‍यों में डोनाल्‍ड ट्रंप आगे चल रहे हैं और नेवाडा में जो बाइडेन बेहद कम मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। जो बाइडेन को राष्‍ट्रपति बनने के लिए कुल 6 वोटों की जरूरत है। बाइडेन अगर नेवाडा जीतते हैं तो वह राष्‍ट्रपति बन जाएंगे। नेवाडा में कुल 6 वोट हैं।
वहीं, डोनाल्‍ड ट्रंप जॉर्जिया, पेन्सिलवेनिया, एरिजोना तीनों ही राज्‍यों में बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि बाइडेन के मुकाबले उनकी बढ़त लगातार कम हो रही है। जार्जिया में कुल 16 वोट हैं। पेन्सिलवेनिया में भी ट्रंप की बढ़त है लेकिन यह लगातार कम हो रही है। पेन्सिलवेनिया 20 इलेक्‍टोरल वोट हैं। यही स्थिति एरिजोना में भी है। यहां पर 11 वोट हैं और यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अलास्‍का जैसे कुछ और राज्‍य हैं जहां अभी मतगणना जारी है। डोनाल्‍ड ट्रंप को उम्‍मीद है कि अगर इन राज्‍यों में जीतते हैं तो उनके दोबारा राष्‍ट्रपति बनने का रास्‍ता खुल सकता है।
दोबारा गिनती के बाद भी डोनाल्‍ड ट्रंप के लिए चांस कम
वहीं दूसरी ओर डोनाल्‍ड ट्रंप हार के आसार देखते हुए अब दोबारा गिनती कराने पर जोर दे रहे हैं। इस पर कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ऐसा होता भी है तो ट्रंप के जीतने के चांस कम हैं। दरअसल, ट्रंप की टीम यह प्रयास कर रही है कि जिन राज्‍यों में बाइडेन के जीत का मार्जिन कम है, वहां पर दोबारा गिनती कराई जाए। ट्रंप की नजर मिश‍िगन और विस्‍कोन्सिन पर है। मिशिगन में चुनावी गड़बड़ी के आरोपों पर ट्रंप की टीम को कोर्ट से झटका लगा है।


टिप्पणियाँ