अनियंत्रित कंटेनर टैंकर से भिड़ा,चपेट में आकर वृद्ध की मौत
मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर नेशनल हाईवे में अनियंत्रित कंटेनर एक टैंकर से जा भिड़ा कबाड़ बिन रहे एक वृद्ध की चपेट में आने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार अल्लीपुर निवासी वृद्ध 70 वर्षीय छेद्दी पुत्र मटरू मानसिक रूप से मंदबुद्धि था जो कबाड़ बीनने का काम करता था सुबह कबाड़ बिन रहा था उसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे मौके पर ही छेद्दी की मौत हो गई पत्नी मुन्नी देवी पुत्र अन्सार,सरताज,अफसार रो-रोकर बेहाल रहे पुत्री रिहाना अपने ससुराल में है सभी पुत्र विवाहित हैं चार भाइयों में मृतक तीसरे नंबर का था रसूले,सरवर,छेद्दी व गुलाम अहमद सहित चार भाई थे मृतक, थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों की तहरीर आने पर मुकदमा कायम किया जाएगा।।
अनियंत्रित कंटेनर टैंकर से भिड़ा,चपेट में आकर वृद्ध की मौत मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर नेशनल हाईवे में अनियंत्रित कंटेनर एक टैंकर से जा भिड़ा कबाड़ बिन रहे एक वृद्ध की चपेट में आने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार अल्लीपुर निवासी वृद्ध 70 वर्षीय छेद्दी पुत्र मटरू मानसिक रूप से मंदबुद्धि था जो कबाड़ बीनने का काम करता था सुबह कबाड़ बिन रहा था उसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे मौके पर ही छेद्दी की मौत हो गई पत्नी मुन्नी देवी पुत्र अन्सार,सरताज,अफसार रो-रोकर बेहाल रहे पुत्री रिहाना अपने ससुराल में है सभी पुत्र विवाहित हैं चार भाइयों में मृतक तीसरे नंबर का था रसूले,सरवर,छेद्दी व गुलाम अहमद सहित चार भाई थे मृतक, थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों की तहरीर आने पर मुकदमा कायम किया जाएगा।।