अति प्राचीन बजरंगबली के मंदिर में भंडारा हुआ संपन्न

 किशनपुर/फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर में आज रामायण समापन के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें कि सबसे पहले कन्या पूजन हुआ इसके बाद समस्त गांव सहित क्षेत्र की जनता ने प्रसाद ग्रहण किया ग्राम वासियों ने बताया कि या भंडारा आज लगभग 25 वर्षों से लगातार हो रहा है। 
   इसको कराने में महत्वपूर्ण सहयोग मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रुघ्न यादव और समस्त ग्राम वासियों का रहता है प्रधान प्रतिनिधि पूरी भक्ति भाव के साथ इस आयोजन को करवाते हैं जिसमें वह अपने गांव के साथ-साथ कई और गांव के लोगों को भी इसमें निमंत्रण देते हैं और सभी लोग प्रसाद को ग्रहण कर बजरंगबली का जयघोष करते हैं।
     वही मंदिर के पुजारी रामदेव दीक्षित ने बताया कि या मंदिर अति प्राचीन है और यहां पर मांगी गई मुरादे अवश्य पूरी होती हैं जो लोग दरबार में आकर मत्था टेकते हैं और बजरंगबली के आगे अपनी अरदास रखते हैं वह पूरी होती है जिसके बाद वह भक्त यहां पर कोई रामायण पाठ कोई घंटा दान जिसकी जो इच्छा होती है वह से वह बजरंगबली की सेवा करता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र