बगीचे गए मां बेटी को मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ा कर काटा गंभीर घायल

बगीचे गए मां बेटी को मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ा कर काटा गंभीर घायल
---- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
बगीचे गए मां बेटी को मधुमक्खियों के झुंड ने दौड़ा-दौड़ा कर काटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया किसी तरह परिजनों तथा ग्रामीणों ने मां-बेटी को बचाया और गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
         जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कनेरी गांव में रघु रानी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी बाबू तथा उनकी 20 वर्षीय पुत्री सीमा देवी दोनों गांव के समीप ही एक बगीचे में काम करने गई थी तभी बगीचे में मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक मां-बेटी के ऊपर हमला कर दिया जिसके चलते मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग जला कर धुवां किया जिसके चलते मधुमक्खियां थोड़ा कम हुई उधर गंभीर हालत में मां बेटी को निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया परिजनों ने बताया कि मां बेटी दोनों किसी काम से बगीचे गई थी तभी मधुमक्खियों के झंडे दोनों को पर हमला कर दिया बाबू स्किल दोनों को बचाया जा सका हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया


टिप्पणियाँ