बीजेपी के मतदाता सम्मेलन में स्नातक चुनाव के पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील
----- पार्टी के नेताओं पदाधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की बताई उपलब्धियां
बिंदकी फतेहपुर
इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक मतदाताओं को जागरूक किया गया उनसे कहा कि हर हाल में अपने साथ के स्नातक मतदाताओं के बीच जाकर उनसे बात करें ताकि बीजेपी प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जीता या जा सके
नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड स्थित महादेव गार्डन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाता का सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री विजय लक्ष्मी साहू ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के चलते बीजेपी पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बहुत अधिक बड़ा है निश्चित रूप से इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को स्नातक मतदाता अधिक से अधिक मतों से जिताने का काम करेंगे इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा पिछले कई बार से लगातार इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और निश्चित रूप से उनकी साफ-सुथरी और ईमानदार छवि के चलते एक बार फिर वह भारी मतों से विजई होंगे इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई ने केंद्र और राज्य सरकार के उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्टी जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे पार्टी जिला उपाध्यक्ष अर्पणा सिंह गौतम खजुहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वह बीजेपी नेता सुतीक्षण सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को अधिक से अधिक मतो से जिताने की बात कही। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की।
बीजेपी के मतदाता सम्मेलन में स्नातक चुनाव के पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील