भक्ति के पथ पर चलने वाले की कठिनाइया होती दूर:यदुनाथ अवस्थी

भक्ति के पथ पर चलने वाले की कठिनाइया होती दूर:यदुनाथ अवस्थी


निशुल्क नेत्र शिविर मे नेत्र रोगियो का हुआ परिक्षण 

फतेहपुर।मलवा विकास खण्ड के शिवराजपुर स्थित दुर्गानगर दुर्गा मंदिर मे आयोजित नव दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शतचंडी महायज्ञ व श्रीमदभागवत कथा मे तीसरे दिन शुक्रवार को आश्रम स्थल मे निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।ज्योति संचय नेत्र चिकित्सालय बिन्दकी के चिकित्सको द्वारा यहा नेत्र रोगियो का परिक्षण कर उन्हे परामर्श दिया गया।नेत्र परीक्षक डा.नकुल पटेल व नेत्र सर्जन डा.ए. आर ने आखो की जाच की।बताया कुल 42 मरीज देखे गये है जिनमे 12 मरीज मोतियाबिन्द के लिये चिन्हित किया गया है।आपरेशन के लिये मरीजो को बिन्दकी ले जाया जायेगा जहा उनका इलाज होगा।उधर यज्ञ मे सुबह 7बजे से 2 बजे तक पूजन हुआ।मंत्रो के सस्वर पाठ से आश्रम स्थल गूजता रहा।दोपहर मे शुरु हुई श्रीमदभागवत कथा मे कथा व्यास यदुनाथ अवस्थी ने कहा साधना के पथ पर कठिनाइया आती है परंतु जो जो भी साधक भक्ति के पथ पर जाते है उनके जीवन की सभी कठिनाइया दूर होती है।कथा के पूर्व व्यास पीठ का पूजन आचार्य राजन अवस्थी,आचार्य पंकज तिवारी,देवकान्त,शिवा,मनीष बाजपेई ने कराया।कार्यक्रम के आयोजक स्वामी सत्यांनद जी महाराज,युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ रहे।


टिप्पणियाँ