भ्रष्टाचार के विरुद्ध गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक नें विकास भवन में किया प्रदर्शन
भ्रष्टाचार संलिप्तता के साक्ष्यों के साथ विकास भवन पहुँचा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक
मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन किया प्रेषित
फतेहपुर।गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाएं विकास भवन पहुंची। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की।मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करके समस्या के अतिशीघ्र निवारण किये जाने हेतु पुरजोर मांग की।अध्यक्ष हेमलता पटेल नें बताया की ग्रामपंचायत सुजानपुर विकास खण्ड बहुआ में निवर्तमान ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन सिंह द्वारा अपात्रो को शौचालय, आवास, पेंशन व विकास कार्य में भ्रष्टाचार व कुष्ठ रोगी को एवं पात्रों को शौचालय व आवास के लाभ से वंचित कर देने से सम्बंधित शिकायत पर जिला विकास अधिकारी फतेहपुर द्वारा 3 अक्टूबर को खण्ड विकास अधिकारी बहुआ को जाँच सौंपी गई जिस पर जे.ई, आर.ई.इस, ए.डी.ओ.ए.जी व लिपिक की संयुक्त टीम बनाकर जांच हेतु आदेशित किया गया। लेकिन अब तक जाँच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी जिससे भ्रष्टाचारी के हौसले बुलंद होते हैं।संगठन की महिलाओं की यह मांग रही की ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन सिंह की निष्पक्ष जाँच करायी जाये एवं पात्रों को अतिशीघ्र योजनाओं लाभ दिलाया जाये।अध्यक्ष हेमलता पटेल नें बताया की मुख्य विकास अधिकारी महोदय नें हमें पूर्णतः आश्वस्त किया है की ग्राम विकास अधिकारी की निष्पक्ष जाँच करायी जाएगी एवं सभी पात्र ब्यक्तियों को शीघ्र अति शीघ्र योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।" इस दौरान रामश्री, राजरानी, प्रीती देवी, मदीना, चेतरानी, सुमन, रामा, केशकली आदि महिलाएं मौजूद रहीं।