बिहार चुनावः हरलाखी की रैली में नीतीश पर चले पत्थर, CM मंच से बोले - 'खूब फेंको, फेंकते रहो'

बिहार चुनावः हरलाखी की रैली में नीतीश पर चले पत्थर, CM मंच से बोले - 'खूब फेंको, फेंकते रहो'


(न्यूज़)।बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के मतदान के लिए मधुबनी के हरलाखी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उनपर पत्थरबाजी हुई है।


मधुबनी
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के मतदान के लिए मधुबनी के हरलाखी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां रैली में जब सीएम नीतीश नौकरियों की बात कर रहे थे उसी दौरान भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया। इसपर सीएम नीतीश मंच से ही नाराज हो गए और बोलने लगे- खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और एक सुरक्षा घेरा बना लिया। सीएम नीतीश कुमार ने भी चुनावी सभा में अपना भाषण पूरा किया।


टिप्पणियाँ