चीन में एक और वायरस की दस्तक, 6000 से ज्यादा लोग संक्रमित
(न्यूज़)।चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस से अभी दुनिया जूझ ही रही है कि इसी बीच चीन में एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस से 6000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. चीनी सरकार ने अब तक 55000 से ज्यादा लोगों की जांच कराई है. इस वायरस की चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं. वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और 2 महीने के अंदर ही मामलों में 2 गुनी से ज्यादा वृद्धि हुई है. इस वायरस का नाम ब्रूसीलोसिस बताया जा रहा है.
चीन के गांसु प्रांत की राजधानी लान्चो के स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस के फैलने की पुष्टि की है. खबरों के मुताबिक, 6000 से ज्यादा लोग ब्रूसीलोसिस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. ब्रूसीलोसिस वायरस को माल्टा फीवर के नाम से भी जाना जाता है. इसे एक तरह का जूनोटिक बैक्टीरियल संक्रमण माना जाता है.
चीनी सरकार ने कुल 55,725 लोगों की अब तक जांच कराई है, जिनमें से 6,620 लोग ब्रूसीलोसिस वायरस से संक्रमित मिले हैं. खबरों के मुताबिक, सरकार ने स्वीकार किया है कि बीते 14 सितंबर तक ब्रूसीलोसिस वायरस के 3,245 मामले थे, जबकि महज 2 महीने के अंदर ही दोगुने से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. बढ़े हुए आंकड़े इस वायरस के बढ़ते प्रकोप की तरफ इशारा कर रहे हैं. चीन में इस संक्रमण के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, यह वायरस संक्रमित जानवरों के सीधे संपर्क में आने से, डेयरी प्रोडक्ट से या फिर हवा के जरिए भी फैल सकता है. खबरों के मुताबिक, एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी में हुए रिसाव के कारण यह वायरस चीन में फैला है।