छत के दरवाजे घर में घुसे चोर, नगदी लेकर फरार
चोरी के इरादे से घर में घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने दबोचा
जाफरगंज(फतेहपुर)।जाफरगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगढ़ गांव में बुधवार की सुबह पहर एक घर में धावा बोल दिया। बुधवार को सुबह लगभग 3:00 बजे घर के पीछे से सहारा लेकर छत के रास्ते चोर मकान पर घुसे और हजारों की चोरी कर ले गए। जब चोरी की भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की। जिस से चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी और चोर भागने में कामयाब हो गए। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से एक चोर को दबोच लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के सुलतानगढ़ गांव में बुधवार भोर पहर 3:00 बजे के लगभग गौरी दत्त शुक्ला उर्फ लल्लन शुक्ला के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। जैसे ही गृह स्वामी व पड़ोसियों को चोरी की भनक लगी तो चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोर भागने में सफल रहे। वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ से एक चोर को पकड़ भी लिया गया। बताया जाता है जब चोर को पकड़ा जा रहा था तो चोरों ने फायरिंग भी की थी।
पीड़ित परिवार गौरी दत्त शुक्ला उर्फ लल्लन शुक्ला व उनकी पत्नी कुसुम लता रात्रि में अपने घर पर सोई हुई थी। तभी रात के तीन बजे चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और गृह स्वामी के बैग से पचास चांदी के सिक्के वह पंद्रह हजार नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं पकड़े गए चोर ने अपना नाम टिंकू नट पुत्र मुशक्तिम निवासी जहानाबाद बताया व अन्य दो साथी राजा निवासी जहानाबाद, लालाराम निवासी मेधापाटी का नाम भी कबूला जो मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
वहीं गृहस्वामी गौरी दत्त शुक्ला ने बताया कि उसके दो पुत्र पंकज शुक्ला व सुधाकर शुक्ला अपने परिवार के साथ अन्य शहरों में रहते हैं।
जिसमें पंकज शुक्ला जनपद के असोथर ब्लॉक के एक अस्पताल में कार्यरत हैं व सुधाकर शुक्ला लखनऊ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। गृह स्वामी ने बताया कि दोनों पुत्रों के आ जाने के बाद ही चोरी का सही अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं पुलिस पीड़ित के तहरीर के इंतजार में कुछ बताने से मुकर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर ने अपना नाम भी सही नहीं बताया जिससे पूछताछ जारी है।