डा. सरिता बिंद ने तहसील में अधिवक्ताओं से की मुलाकात
उनके बस्ते पर जाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के लिए मांगा वोट
भदोही। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा. सरिता बिंद एमएलसी के चुनाव प्रचार में लग गई है। सोमवार को उन्होंने भदोही बार एसोसिएशन तहसील भदोही के अधिवक्ताओं से उनके बस्ते पर जाकर मुलाकात की और वाराणसी खंड स्नातक विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आषुतोष सिन्हा को जीताने की अपील की।
इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा. सरिता बिंद ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान हैं। प्रदेश की जनता का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती हैं। ऐसे में सभी अधिवक्ताओं से उन्होंने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा एडवोकेट के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्रीमती बिंद ने कहा कि अभी तक जो भी विधान परिषद सदस्य के लिए निर्वाचित हो रहे हैं। वह सिर्फ चुनाव के समय ही जनपद में आते हैं। उसके बाद वह कभी भी नही दिखाई पड़ते। समाजवादी पार्टी ने जिसे अपना प्रत्याशी अधिकृत किया है। वह सभी के सुख-दुख में शामिल होने वालों में से हैं। अधिवक्ताओं ने डा. सरिता बिंद की बातों को सुना और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने का वादा किया।