दीपावली में घर के अंदर जलते दीपक की आग से नगदी व सामान सहित तीन लाख की संपत्ति खाक
----- ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने बुझाया आग
---- आग बुझाने में पानी की बौछार के कारण कच्ची छत भी ढही
बिंदकी फतेहपुर
दीपावली के दिन घर के अंदर जल रहे दीपक की आग से अचानक घर में आग लग गई घर के सदस्यों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया लोगों ने घर के बाहर निकल कर किसी तरह जान बचाई फायर बिग्रेड तथा ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाया तब तक ₹100000 की नकदी व सामान सहित करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई आग बुझाने में डाले गए पानी की बौछार के कारण मकान की कच्ची छत भी ढह गई जिसमें बचा समान मलबे में दब गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में हरिश्चंद्र के घर में दीपावली की रात को घर के अंदर जलाए गए दीपक से अचानक आग लग गई आग लगने की जानकारी परिवार के सदस्यों को हुई तो हड़कंप मच गया लगी आग तथा धुएं के कारण परिवार के सदस्यों घर से निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई आग लगने के कारण पूरे गांव में हड़कंप मच गया लोगों ने समरसेबल के माध्यम से आग बुझाना शुरू किया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची फायर विकेट तथा ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग बुझाया तब तक करीब ₹100000 की नकदी के अलावा अनाज कपड़े गृहस्ती सहित करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड तथा ग्रामीणों द्वारा पानी डालकर आग बुझाने के कारण मकान की कच्ची छत भी ढह गई जिससे थोड़ा बचा समान मलबे में दब गया इस मामले में हरीश चंद ने बताया कि उनकी सुपुत्री सुनैना देवी की शादी आगामी 2 दिसंबर को है जिसकी शादी का दहेज रखा हुआ था वह भी जलकर खाक हो गया है इस संबंध में ग्राम प्रधान रामकरण उर्फ विकास सोनकर ने बताया कि आग लगने की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है हरिश्चंद्र का भारी नुकसान हुआ है अपेक्षा है कि तहसील प्रशासन अधिक से अधिक आर्थिक मदद करें
दीपावली में घर के अंदर जलते दीपक की आग से नगदी व सामान सहित तीन लाख की संपत्ति खाक