दीपोत्सव के पूर्व आधा सैकड़ा वृद्ध जरूरतमंद विकलांग लोगो को भोजन जन सेवा समिति द्वारा लाईया गट्टा पट्टी मोमबत्ती मिठाई का निःशुल्क वितरण हुआ
फतेहपुर।भोजन जन सेवा समिति के माध्यम से आज बुधवार को सुबह चयनित किए हुए महर्षि काशीराम कॉलोनी में जहां बेसहारा अतिनिर्धन एकल वृद्ध महिला पुरुष विकलांग जरूरतमंद आधा सैकड़ा लोगों को दीपोत्सव के पूर्व उन सभी को लैया गट्टा पट्टी मोमबत्ती मिठाई का निशुल्क वितरण कर उन्हें दीपावली की खुशियां बांटी गई भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर ने दीपोत्सव के अवसर पर कहा कि यह हमें सिखाती है कि जीवन का हर दिन कैसे जीना चाहिए, एक दूसरे के साथ मिलजुल कर मौज मस्ती करते हुए एक दूसरे को खुशियाँ बाँटते हुए और आज हम साल भर त्यौहार का इंतजार करते हैं जीवन जीने के लिए, एक दूसरे से मिलने के लिए, खुशियाँ बाँटने के लिए लेकिन इस बार ऐसी दीवाली मनाएँ कि यह एक दिन हमारे पूरे साल को महका जाए और रोशनी का यह त्यौहार केवल हमारे घरों को नहीं बल्कि हमारे और हमारे अपनों के जीवन को भी रोशन कर जाए हमारी छोटी सी पहल से अगर हमारे आसपास कोई न हो निराश, तो समझो दीवाली है, हमारे छोटे से प्रयास से जब दिल दिल से मिलके दिलों के दीप जलें और उसी रोशनी से, हर घर में हो प्रकाश तो समझो दीवाली है इसलिए प्रयास करें कि आपके आसपास अगर ऐसे जरूरतमंद बेसहारा अति निर्धन गरीब लोग हैं तो उन्हें जो हो सके दिवाली संबंधित है त्योहार सामग्री देने का कार्य करें ताकि हमारे साथ साथ उनकी भी दिवाली है अच्छी हो उनका भी घर रोशन हो समिति के माध्यम से दिवाली आने तक ऐसे सभी चयनित किए हुए शहर में गरीब जरूरतमंद निर्धन विकलांग बेसहारा वृद्ध महिला पुरुष लोगों तक त्योहार सामग्री पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर कुमार शेखर नरेश गुप्ता राजू राईन अंकित वर्मा रीगन संतोष साहू मनीष केसरवानी रानू केसरवानी राकेश गुप्ता यतीश रायजादा दिलीप यादव कमल गुप्ता आदि रहे।