देवरिया: गौतस्करों के खिलाफ सख्त योगी सरकार,देवरिया में रंगेहाथों पकड़ा गया यूपी पुलिस का सिपाही,
UP पुलिस के सिपाही व उसके 10 साथियों को उस वक़्त गिरफ्तार किया गया जब गोवंश से लदे दो ट्रक UP से बिहार की सीमा में प्रवेश कराएं जाने की कोशिश की जा रही थी,
सभी आरोपी दोनों ट्रकों के आगे स्कार्पियो कार से चलकर दे रहे थे लोकेशन,
*जौनपुर से बिहार जा रहे थे गोवंश*,दो ट्रकों में ठूंसकर भरे थे 54 गाय बैल,पुलिस घेराबंदी के बाद पकड़े गए गोवंश व सभी आरोपी,
*आरोपी सिपाही दीप नारायण पासवान को बलिया SP ने पहले ही कर दिया था लाईन हाजिर,*
सी
*बलिया जिले के उभाव थाने में तैनात था आरोपी सिपाही दीप नारायण पासवान,*