धनतेरस पर उद्योग व्यापार मंडल ने पौधारोपण कर लिया संकल्प
फतेहपुर।धनतेरस प्रधान कर्म में धनतेरस व दीपपर्व पर पौधारोपण कर मनाने का संकल्प लेता उद्योग व्यापार मण्डल व संस्कार टीम ने देश के समस्त राष्ट नागरिको के हित मे पर्यावरण को गति प्रदान करने की दिशा में आज दिनांक 13 नवम्बर को शिव मंदिर शान्तिनगर में पौधारोपण किया,व्यापार मण्डल के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सन्देश में कहा पौधारोपण करके आप भी दूसरों के जीवन मे हरियाली ला सकते है समस्त परिवार अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नाम का एक पौध अवश्य लगाएं, संस्कार टीम के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य राजेन्द्र साहू ने कहा धरती का गहना पौधा है इसे सदैव हराभरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है राष्ट्रहित के संकल्प को पूर्ण करने में हमारी पूर्ण हिस्सेदारी होनी चाहिये पौधारोपण करने वालो में किशन मेहरोत्रा, राजेन्द्र साहू, मनोज कुमार मिश्रा गंगा सागर वैष्णवी कलर योगेन्द्र उपस्थित रहे।