दिल्ली मुंबई सेक्टर पर दौड़ती रहेंगी ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने ट्रेनों को रद करने की खबरों को बताया गलत

नई दिल्‍ली,  देश के कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसे लेकर देश में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों के साथ ही दिल्ली-मुंबई रेल सेवा पर रोक लगाने जैसी खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। इन रिपोर्टों और आशंकाओं के सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले से स्‍पष्टिकरण भी आने शुरू हो गए हैं। मध्‍य प्रदेश और गुजरात की सरकारों ने लॉकडाउन लगाए जाने की खबरों को खारिज कर दिया है। वहीं रेल मंत्रालय ने साफ किया है कि दिल्ली-मुंबई सेक्‍टर में रेल सेवाएं बदस्‍तूर जारी रहेंगी।रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ट्वीट कर कहा है...'दिल्ली मुंबई सेक्टर (Mumbai Delhi sector) पर कुछ ट्रेनों को रद करने के बारे में आज कुछ मीडिया रिपोर्टें सामने आई हैं। रेलवे यह स्पष्ट कर रहा है कि उसने मुंबई दिल्ली सेक्टर पर ट्रेनों को रद्द करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।' यानी रेल मंत्रालय के इस बयान से बिल्‍कुल साफ है कि दिल्ली मुंबई सेक्टर पर रेल सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। उधर, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राज्‍य में लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उल्‍लेखनीय है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,882 नए मामले सामने आए हैं जबकि 584 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 90,04,365 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,32,162 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 93.6 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमण से मरने वालों की दर घटकर 1.46 फीसदी रह गई है। मौजूदा वक्‍त में देश में 4,43,794 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में बीते 20 नवंबर तक 12,95,91,786 नमूनों की जांच की गई है। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र