एक लाख से अधिक के बकायेदारों के यहां विद्युत विभाग की टीम ने नोटिस की चस्पा

एक लाख से अधिक के बकायेदारों के यहां विद्युत विभाग की टीम ने नोटिस की चस्पा


विद्युत एसडीओ प्रशांतशुक्ला ने कहा जल्द से जल्द जमा करें विद्युत बिल


---- कई लोगों के काटे कनेक्शन मचा रहा हड़कंप
बिंदकी फतेहपुर
विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई जिन भी बकायेदारों का ₹100000 से अधिक का विद्युत बिल बकाया था उनके घरों के बाहर नोटिस चिपका ली गई कनेक्शन काट दिए गए जिसके चलते हड़कंप मचा रहा है इतना ही नहीं आरसी जारी करने की भी हिदायत दी गई है
       रविवार को विद्युत विभाग की टीम ने नगर के कई मोहल्लों में छापेमारी की कार्रवाई की एसडीओ प्रशांत शुक्ला तथा अवर अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम मे सुशील सैनी  tg2ने बकायेदारों के यहां नोटिस चस्पा की जिनका विद्युत बिल ₹100000 से अधिक का बकाया है इतना ही नहीं ऐसे लोगों के विद्युत कनेक्शन भी काट दिए गए इस संबंध में एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने कहा कि जिन लोगों का ₹100000 से अधिक का विद्युत बिल बकाया है उन लोगों को हिदायत दी गई है कि जल्द ही अपना विद्युत बिल जमा कर दें अन्यथा आरसी जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा


टिप्पणियाँ