गांधी सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास समिति की बैठक संपन्न
फतेहपुर।जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार जिला खनिज फाउंडेशन न्यास समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।
वैठक में कहा कि जिला महिला चिकित्सालय की बाउंड्रीवाल एवं अवशेष कार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी बिन्दकी मे सोलर, पानी की व्यवस्था तथा मा0 विधायक अयाह शाह के दो प्रस्तावों के तहत ग्राम कीर्तिखेड़ा में इंटरलॉकिंग व ग्राम डिकरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक 50 मीटर सीसी रोड का कार्य को शामिल प्रस्ताव में शामिल कर कार्य कराए जाएं । उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि खनिज क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों पर हैंडवाशिंग यूनिट, शौचालय, रनिंग वाटर आदि की सूची और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेलियानी में प्रशिक्षण हाल , शौचालय, पंजीकरण कक्ष, रैन बसेरा का आगणन बनाकर खनन अधिकारी को दे जिससे कार्यो को प्रस्ताव में सम्मिलित किया जा सके और कार्य हो सके । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री पप्पू गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, अपर उप जिलाधिकारी, खनिज अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वन अधिकारी सहित संवंधित उपस्थित रहे ।