गौतम गंभीर के घर तक पहुंचा जानलेवा कोरोना वायरस, पूर्व क्रिकेटर ने खुद को किया क्वारंटीन
देश में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा। खुद दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने तीसरी लहर की आशंका की ओर इशारा किया था। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के घर के भीतर भी कोविड-19 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को दी। ट्वीट करते हुए गंभीर ने खुद को होम क्वारंटीन में जाने की बात बताई। गंभीर ने फैंस से अपना ध्यान रखने की अपील भी की।