हिंदी न्यूज़ ⁄ राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री बोले, कोरोना के बाद की समस्याओं से निपटने के लिए आयुर्वेद और योगा है बेहतरीन उपाय

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि आयुर्वेद, योग और अन्य प्रणालियां पूरी दुनिया के लिए कोरोना महामारी की कठिनाइयों से निपटने में काफी मददगार साबित होंगी। शनिवार को केंद्रीय मंत्री ने कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के संकट को प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए निवारक उपायों पर अधिक जोर देने के साथ स्वास्थ्य सेवा वितरण का एक नया मॉडल आवश्यक है। महामारी का गहरा असर समाज और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में मूलभूत बदलाव लाएगा।











मानव समाज, स्वास्थ्य और उसके प्रभाव पर आधारित वर्चुअल सम्मेलन में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने ये बाते कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आयुर्वेद, योग और अन्य प्रणालियां पूरी दुनिया के लिए बहुत उपयोगी होंगी बता दें कि केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सितंबर में कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।


बीमारी को रोकने और इलाज के लिए प्रभावी उपाय कर रहा है मंत्रालय


एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए इन प्रणालियों के पास मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक समस्याओं का मुकाबला करने के लिए समाधान भी हैं। आयुर्वेद को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए राष्ट्रीय उपचार प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत न केवल राष्ट्रीय संदर्भ में इस बीमारी को रोकने और इलाज के लिए प्रभावी उपाय कर रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल होने का भी प्रबल समर्थक भी है। 


टिप्पणियाँ