इगलास क्षेत्र में बर्तन व्यापारी से लूटे एक लाख नब्बे हजार

इगलास क्षेत्र में बर्तन व्यापारी से लूटे एक लाख नब्बे हजार


अलीगढ़।इगलास कोतवाली क्षेत्र में गांव जारौठ के निकट बाइक सवार बदमाशों ने बर्तन व्यापारी को लूट लिया। बदमाश 1.90 लाख रुपये लूट कर भाग गए। घटना के संबंध में पीडि़त ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है सासनी गेट के सामने जयगंज रोड पर दिलीप राठी पुत्र प्यारेलाल राठी बर्तन की दुकान करते हैं। उनका कहना है कि गुरुवार की रात्रि को घर से किराए पर छोटा हाथी लेकर जयपुर बर्तन खरीदने जा रहे थे। रास्ते में अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर गांव जारौठ के समीप दो बाइक सवार चार बदमाशों ने टेंपों को रोक लिया। व्यापारी का कहना है कि उसने आरोपित सुनील पराशर पुत्र हरेंद्र पाराशर, वेदप्रकाश पुत्र राम सिंह निवासीगण पंचनगरी थाना सासनी गेट, जितेंद्र माहौर पुत्र तेजपाल निवासी गढ़ी की सराय, थाना सासनी गेट, राजू यादव पुत्र नामालूम निवासी सराय हरनारायण थाना सासनी गेट को पहचान लिया। आरोपितों ने व्यापारी से एक लाख नव्वे हजार रुपयों का बैग लूट लिया। विरोध करने पर मारपीट की। व्यापारी का आरोप है कि टेंपो चालक लाला को कई बार अपने साथ जयपुर लेकर गया था।उन्होंने चालक पर लूट कराने का शक जाहिर किया है। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र