जहानाबाद का पक्का तालाब कूड़ा करकट से पटा,नगर
फतेहपुर।पंचायत के स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहा है आईना एक तरफ नगर पंचायत लाखों रुपये प्रति माह सफाई अभियान चलाने पर खर्च करती हैं लेकिन नगर के मध्य मे स्थित पक्का तालाब स्चच्छता पर मुह चिढ़ा रहा हैं।जहां पर कभी पूरा जहानाबाद नहाने और कपड़ा धोने वालों की भीड़ इकट्ठा होती थी।। .
फतेहपुर की नोडल अधिकारी कल्पना अवस्थी के निरिक्षण की तिथि निर्धारित होने के बाद इस गन्दगी से पटे तालाब पर किसी की नजर नहीं पड़ी।नगर पंचायत के सभासदो ने नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान की सच्चाई दिखाने का सपना अधूरा रह गया, उनके कार्यक्रम निरस्त हो जाने के कारण।इस तरह से नगर पंचायत जहानाबाद मे राजकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।भाजपा सभासद सतीश चन्द्र गुप्ता, महेश कुमार चौरसिया, राजेश बाजपेई, रेशमा बाल्मीकि ने जिलाधिकारी संजीव सिंह से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।