जनपद फतेहपुर के 194वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक नें किया वृक्षारोपण
फतेहपुर।गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं नें विकास खण्ड बहुआ के बहुआ देहात में वृक्षारोपण करके जनपद का 194वां स्थापना दिवस मनाया ।इस दौरान महिलाओं नें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की " दोआबा की पवित्र भूमि जनपद फतेहपुर ऐतिहासिक, पौराणिक, संस्कृतिक, पुरातात्विक इतिहास से परिपूर्ण है, जनपद का इतिहास प्रत्येक जनपदवासी को गौरवान्वित महसूस कराता है | जनपद के 194वें स्थापना दिवस के अवसर पर हमने वृक्षारोपण करके जनपद को हरा भरा बनाने व पर्यावण संरक्षण हेतु जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया है,हमारे द्वारा लगाए गए इन वृक्षों की नियमित देखभाल की जाएगी और हम समस्त जनपदवासियों से भी यह आह्वान करते हैं की जनपद को सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखनें हेतु पेड़ अवश्य लगाएं एवं उनकी नियमित देखभाल करें,सभी प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्प लें, समस्त जनपद वासियों को स्थापना दिवस की अनंत शुभकामनायें,जनपद की खुशहाली हेतु हम सभी कामना करते हैं। इस दौरान प्रीती, रंजना, राजरानी, संयोगिता, बीरमती, रानी, आरती आदि महिलाएं मौजूद रहीं।