जिले के मलवा थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर, मार मार कर तीन लोगों को किया अधमरा
भाजपा नेता व उनके सहयोगियों को दबंगों ने घर से घसीट कर ,व दौडा दौडा कर मारा
फतेहपुर।मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम करलाही में जमकर चले लाठी डंडे।पंकज यादव भारतीय जनता पार्टी के ज़िला मंडल मंत्री कार्यकर्त्ताओं में से एक है । जिन्हें कि गांव के ही कुछ सपा कार्य कर्ताओ ने दबंगई दिखाते हुए लाठी डंडा व् कुलहडी से किया वार जिसमें पंकज यादव , वीरेंद्र यादव व नारेंद्र यादव को गंभीर चोट आयी। जिसमे की पंकज यादव व अन्य साथी को गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जहा पर् गंभीर चोट आने पर् उनको फतेहपुर ज़िला अस्पताल में रिफर किया गया व जिनमें अभी एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों अनुसार पता चला की धार दार हथियार् से ही चोटें आयी है।
पार्टी बंदी के रंजिस में कहा सुनी हुई की भाजपा कार्य कर्ताओ को सपा के कुछ दबंग लोगों ने मार मार के अधमरा कर दिया है।
मारपीट करने में शामिल लोग मेवालाल , रघुवीर, धरमवीर , रामआसरे , चन्द्रभान ,करण , उदयभान ने की मारपीट व परिजनों की मानें तो दबंग तब तक मारपीट करते रहे कि जबतक घायल बदहवाश नही हो गए फिर बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग खड़े हुए।