कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न


फतेहपुर।जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर के0वाई0सी0 पंजीकरण हेतु संस्थाओं को विवरण प्रस्तुत किया गया तथा अवगत कराया कि 30 नवंबर 2020 तक जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं का के0वाई0सी0 अप्रूवल के लिए समस्त शिक्षण संस्थान संलग्न प्रारूप भरकर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय कक्ष संख्या 5 व 6 विकास भवन फतेहपुर को उपलब्ध कराएंगे(* वाले कॉलम भरना अनिवार्य होगा) । संस्था द्वारा प्रारूप पर अंकित किए गए मोबाइल नंबर पर संस्था का आईडी पासवर्ड भेजा जाएगा, आईडी पासवर्ड प्राप्त होने के पश्चात वेबसाइट http://scholarship.gov.in पर जाकर institute login पर क्लिक कर अपनी आईडी से लॉगिन करेंगे, लागिन करने के उपरांत केवाईसी फार्म खुलकर आएगा जिसको सावधानीपूर्वक त्रुटि रहित ऑनलाइन भरा जाएगा । के0वाई0सी0 फार्म भरते समय संस्था के स्कॉलरशिप नोडल अधिकारी का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि) ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा । ऑनलाइन केवाईसी फार्म पूरा भरकर उसे निकालकर प्रथम पेज पर निर्धारित स्थान पर नोडल अधिकारी का फोटो चश्मा करेंगे तथा दूसरे पेज पर हस्ताक्षर करते हुए केवाईसी फॉर्म के साथ अपलोड की गई पहचान पत्र आधार कार्ड जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे । के0वाई0सी0 का सत्यापन होने पर नोडल अधिकारी के नंबर पर मैसेज जाएगा । अब संस्था अपनी आईडी पर लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लेंगे, इसके पश्चात अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओ का आवेदन कराना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा बताई गई व्यवस्था के अनुसार समस्त शिक्षण संस्थाओं का अनुश्रवण करते हुए शत-प्रतिशत केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया शनिवार 28 नवंबर 2020 तक संपन्न कराएं । इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ