खरंजा निर्माण में धांधली देखकर विकास खंड अधिकारी ने प्रधान व सचिव को किया तलब, दिए निर्देश
अमौली( फतेहपुर)। थाना चांदपुर क्षेत्र के बबई ग्राम पंचायत के मठ गांव में पिछले हफ्ते ग्राम प्रधान द्वारा खरंजा बिछाया गया था जिसमें ग्राम प्रधान की काली करतूत खुलकर ग्रामीणों के सामने आई तब वहां के ग्रामीण ठाकुर सौरभ सिंह त्रिलोकचंदी ने ग्राम प्रधान द्वारा बिछाए गए खरंजा को देखा तो खरंजा अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा था और उसी वक्त ठाकुर सौरव सिंह ने उच्च अधिकारियों को फोन जरिए अवगत कराया तब जिले के मुखिया संजीव सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अमौली ब्लाक के वीडियो को मौके पर मुआयना करने के लिए भेजा वीडियो ने मौके पर जाकर मौका मुआइना किया और मौके पर भारी अनियमितता को देखते हुए तुरंत ग्राम प्रधान व सचिव को तलब किया और खरंजा को सही तरीके से बिछाने का निर्देश दिया ठाकुर सौरव सिंह ने बताया कि बबई ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव मठ में ग्राम प्रधान ऐसे ही हर गली को जोरासी करण किया है जिससे भारी अनियमिता देखने को मिली है प्रधान ने खरंजा को उखाड़ कर मरम्मत कराने के नाम पर बड़ा ही खेल खेला है और खराब ईंटा खरंजा में लगवा दिया है जिससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है और जहानाबाद विधानसभा के विधायक व राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को भी इस मामले को अवगत करवाया है तब मंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया और उच्चाधिकारियों से बात किया इसके बाद वीडियो अमौली ने मौका मुआयन कर ग्राम प्रधान व सचिव को तुरंत सही तरीके से खरंजा को बिछाने का निर्देश दिया इस मौके पर ठाकुर सौरभ सिंह त्रिलोक चंडी राजवीर सिंह कप्तान सिंह व अन्य तमाम नागरिक मौके पर मौजूद थे!