मार्ग दुर्घटना मे पुत्री के विवाह के निमंत्रण पत्र बांट रहे पिता की मौत

मार्ग दुर्घटना मे पुत्री के विवाह के निमंत्रण पत्र बांट रहे पिता की मौत
        
कानपुर,19 नवम्बर।
साढ़ थाना क्षेत्र के पानीपुरवा गॉव निवासी कल्लू उम्र 39 वर्ष बाइक से अपने साथी रज्जन के साथ एक दिसम्बर को होने वाली बड़ी बेटी सोनम की शादी के कार्ड बांटने के लिए बिधनू के कठुई गॉव गया था। शादी का कार्ड देने के बाद कल्लू रज्जन के साथ बेटी की शादी में देने के लिए लकड़ी के फर्नीचर के लिए बिधनू के ही जमरेही गॉव जा रहा था ।जैसे ही दोनों बिधनू नहर के पास पहुंचे तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक में पीछे बैठा कल्लू डंफर के पहिये की नीचे आ गया और रज्जन दूसरी तरफ जा गिरा कल्लू के सिर के ऊपर से डंफर का पहिया चढ़ने के उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद डंफर चालक कुछ ही दूर पर डंफर छोड़कर फरार हो गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र