नोटबंदी की चौथी बरसी पर कांग्रेसियों ने ठेलो पर चार्ट बताशा वाह फल भेज कर केंद्र सरकार के खिलाफ दर्ज कराया  विरोध

नोटबंदी की चौथी बरसी पर कांग्रेसियों ने ठेलो पर चार्ट बताशा वाह फल भेज कर केंद्र सरकार के खिलाफ दर्ज कराया  विरोध


फतेहपुर।जनपद मुख्यालय में आज जिला कांग्रेस व यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में नोटबंदी की चौथी बरसी पर कांग्रेस जनों ने ठेलो पर पकौड़ा चाट बतासा व फल बेचकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि केंद्र की सरकार के मुखिया मोदी जी ने देशवासियों को 8 नवंबर 2016 को बताया था कि नोटबंदी करने से देश में काला धन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद  को खत्म करने की बात की थी।
लेकिन उनके द्वारा कही गई हर एक बात पूर्णतया झूठी साबित हुई और देश से ना कालाधन खत्म हुआ ना भ्रष्टाचार और ना आतंकवाद।
 नोटबंदी करने से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई और बहुत सारे रोजगार खत्म हो गये जिसके लिये आज जिला कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस ने मिलकर पकौड़ा तल कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
युवा जिला उपाध्यक्ष निकित द्विवेदी ने कहा कि नोटबन्दी से सैकड़ों युवा जो स्वरोजगार कर रहे थे वे पूरी तरह से बेरोजगार हो गये।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी,मो०आलम,विकास मिश्र,नैज़ घोषी,अशोक कुमार दुबे,आकाश शुक्ल,सुशील दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ