प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज में दाल,फल,सब्जी और मसाले रखने की भी जल्दी होगी अनुमति

प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज में दाल,फल,सब्जी और मसाले रखने की भी जल्दी होगी अनुमति


(न्यूज़)।प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज में दाल, फल,सब्जी और मसाले रखने की भी जल्दी ही अनुमति दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार कोल्ड स्टोरेज एक्ट-1976 में बदलाव पर विचार कर रही है।इससे आलू के गैराजरूरी ढंग से ज्यादा समय तक कोल्ड स्टोरेज में रखने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी।कोल्ड स्टोरेज एक्ट-1976 के तहत कोल्ड स्टोरेज में आलू 6-7 महीने तक संरक्षित रखे जाने का प्रावधान है। आमतौर पर अक्टूबर से मार्च के बीच में कोल्ड स्टोरेज आंशिक तौर पर या पूरी तरह खाली रहते हैं।इसलिए सरकार इस अवधि में कोल्ड स्टोरेज में दाल,फल, सब्जी और मसाले समेत अन्य उत्पादों को रखने की अनुमति देने की योजना पर काम कर रही है। इस बाबत कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक दौर की वार्ता हो चुकी है।शासन ने निदेशक उद्यान को इस बारे में सप्ताह भर के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।


टिप्पणियाँ