प्रदेश सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुविधा, स्वावलंबन,सुरक्षा के लिहाज से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम करेगी शुरू
(न्यूज़)।प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास प्राधिकरणों व औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं व बालिकाओं की सुविधा, स्वावलंबन,सुरक्षा व सम्मान के लिहाज से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।इसके अंतर्गत सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों तथा उनके क्षेत्रीय कार्यालय में महिलाओं के लिए इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी का गठन, सीसीटीवी आधारित मॉनिटरिंग व्यवस्था व ऑन पेमेंट पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा जैसी पहल शामिल है।अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एंव औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत औद्योगिक विकास प्राधिकरण व क्षेत्रों के लिए अलग कार्ययोजना तैयार कराई है।यह कार्यक्रम इस महीने से अप्रैल 2021 तक चलेगा।आलोक ने सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे माहवार लक्ष्य तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।ये अधिकारी सप्ताहिक व मासिक प्रगति रिपोर्ट शासन को देंगे।