संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला
----- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
------ परिजनों ने हत्या की जाहिर की आशंका पुलिस कर रही जांच
बिंदकी फतेहपुर
गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक नलकूप के पास स्थित नीम के पेड़ में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में लटका मिला तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मामले में परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका देने की आशंका जाहिर की है जिसकी पुलिस जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार की सुबह गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गांव के ही रहने वाले बाबू सिंह के नलकूप के समीप नीम के पेड़ में नरेंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम अवतार यादव निवासी रसूलपुर कोतवाली बिंदकी का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका देखा गया तो हड़कंप मच गया इस घटना की जानकारी आपकी तरह फैली तो मौके पर भारी भीड़ लग गई उधर सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मामले में मृतक युवक के परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे परिजनों का आरोप था कि मामला आत्महत्या का नहीं हत्या का है और आशंका जाहिर की कि युवक को मारने पीटने के बाद हत्या करने के पश्चात शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है कुछ लोगों को कब्जे में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दिया है
संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला