उत्‍तराखंड का 21वां स्‍थापना दिवस आज, गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश की जनता को दी शुभकामनाएं

नई दिल्‍ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को देवभूमि उत्‍तराखंड के 21वें स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी। गृहमंत्री ने ट्वीट में लिखा, 'उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी बहनों व भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं। देवभूमि उत्तराखंड की निरंतर प्रगति और समृद्धि व प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना करता हूं।' 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। ट्वीट में उन्‍होंने लिखा 'उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।' 


उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री  योगी आदित्‍यनाथ ने भी ट्वीट कर उत्‍तराखंड की जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्‍होंने ट्वीट किया 'अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य, सम्मोहक जैव विविधता, उत्कृष्ट इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रत्नगर्भा देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड राज्य के स्वर्णिम भविष्य की हृदयतल से कामना है।'


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने भी इस मौके पर राज्‍य की जनता को शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 2 नवंबर 2000 को अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य की स्‍थापना की थी और इसके लिए मैं राज्य की जनता की ओर से उनको नमन करता हूं। 


नौ नवंबर की तारीख इतिहास में उत्तराखंड के स्थापना दिवस के तौर पर दर्ज हैं। अलग राज्‍य उत्तराखंड की मांग को लेकर कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद आखिरकार 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड को सत्ताइसवें राज्य के रूप में भारत गणराज्य के शामिल किया गया।



वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया। उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहे उत्तराखंड की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं।


टिप्पणियाँ