विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के चलते ग्रामीण जनता परेशान

विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के चलते ग्रामीण जनता परेशान


ग़ाज़ीपुर(फ़तेहपुर) विधुत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण क्षेत्र के अधिकतर पोल में करंट प्रभावित होता रहता है. जर्जर व लटकते तार के मकड़जाल के कारण शहर के साथ-साथ गांवों में भी अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद विभाग सतर्क नहीं है
आपको बता दे गाजीपुर थाना छेत्र के ज्यादातर तार जर्जर व लटकते हुऐ है यह तक कि तारो को ईट के सहारे चलाया जा रहा है तारो में इस क़दर इट लटक रहे है कि निचे से निकलने वाले ब्याकि को कभी भी गंभीर चोट पहुचा सकता है
विभाग की ओर से इन जर्जर लाइनों पर समय-समय पर अनुरक्षण कराके उनको दुरुस्त कराया जाना चाहिए.जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके।


टिप्पणियाँ