व्यापार मण्डल खागा चलाएगा जागरूकता अभियान
फतेहपुर।कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव से स्वंम को बचने व दूसरों को बचाने के उपायों से आमजनमानस व व्यापारियों को करेगा जागरूक!
दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी' के अभियान के तहत चलाया जाएगा अभियान।साथ ही नगर व तहसील क्षेत्र में अलग-अलग दिनों में पूर्व निर्धारित एक दिन की साप्ताहिक बन्दी को भी सफल बनाया जाएगा।व्यापार मंडल(कंछल-गुट) खागा की एक अतिआवश्यक बैठक अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश में बढ़ते हुए प्रभाव व इस प्रभाव से खुद को व आमजनमानस को बचाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई,अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए कहा कि जनहित को दृष्टगति रखते हुए हमारे व्यापार मण्डल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस समय देश व प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस की दूसरी बढ़ती हुई लहर को रोकने के लिए हमारे व्यापार मंडल द्वारा अभियान चलाया जाएगा,जिसमे आमजनमानस एवं व्यापारी भाइयों को मास्क लगाने के प्रति,शोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजर करने हेतु जागरूक किया जाएगा व नगर व क्षेत्र को कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव से बचाया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, महामंत्री अनिल साहू,उपाध्यक्ष मंसूर आलम,अतुल साहू,धीरज मोदनवाल,संरक्षक कमलेश बाजपेई, अब्दुल हाफिज,युवा अध्यक्ष विजय अग्रहारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल, मन्त्री अशोक कुमार,शानू वारसी,अरुण मोदनवाल,अशोक कुमार,हरी,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।