यातायात माह समापन अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज ने पूर्ण योगदान देने वालों को किया सम्मानित
प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश पुलिस लाइन प्रयागराज में आयोजित यातायात माह नवंबर 2020 के समापन समारोह में मुख्य अतिथ के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्भ्रान्त लोगो एवम पुलिस कर्मियों एवम स्कूल के बच्चों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए नियमो के पालन हेतु प्रेरित किया।साथ ही यातायात माह नवंबर2020 को सफल बनाने में पूर्ण योगदान देने एवम उनकी कर्तब्यनिष्ठा के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कवींद्र प्रताप सिंह एवम पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में एसपी यातायात एवम अन्य पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राअधिकारी , एवम बच्चे व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।