डीएम ने साफ़ की तस्वीर, वीआईपी रोड पर 11 मीटर रोड चौड़ीकरण का है मानक

 डीएम ने साफ़ की तस्वीर, वीआईपी रोड पर 11 मीटर रोड चौड़ीकरण का है मानक



फतेहपुर। ज़िला अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने आज शहर के अति प्रमुख वीआईपी रोड पर 11 मीटर रोड चौड़ीकरण का मानक तय होने की बात कहकर इस रोड़ के किनारे काबिज़ भवन स्वामियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। डीएम ने यह बात आज कई भवन स्वामियों को लेकर पहुंची चर्चित भाजपा नेत्री विजय लक्ष्मी साहू से दो टूक शब्दों में कही।

      बकौल डीएम संजीव कुमार इस प्रमुख मार्ग के चौड़ीकरण की कड़ी में बनाएं गए डिवाइडर के दोनों तरफ मध्य से पहले 12 मीटर रोड़ बनाने का निर्णय लिया गया था किन्तु बाद में वहा के हालातो को ध्यान में रखते हुए इस मानक को एक मीटर कम कर दिया गया। अब दोनो तरफ़ 11-11 मीटर रोड़ बनाईं जायेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डिवाइडर के मध्य से 09 मीटर पर विद्युत पोल सिफ्ट किए जा रहे हैं, जिसे कतई रोड़ की सीमा मानने की ग़लती न की जाए। पोल के बाद दो मीटर का फुटपाथ होगा। उसके बाद ही किसी प्रकार का निर्माण हो सकता है।

       उक्त मार्ग के बाबत मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि हाई वोल्टेज लाइन के लिए लगाए जा रहे इन विद्युत पोलो पर लगने वाले तारो की परिधि से डेढ़ मीटर तक किसी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है। इस पर डीएम ने भाजपा नेत्री व उनके साथ आए लोगों को इस मानक का सलीके से पालन करने की हिदायत दी और यह भी कहा कि अन्यथा की स्थिति में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित अतिक्रमणकारी पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

     बाद में डीएम ने संबंधित मार्ग का निरीक्षण किया और निर्माण की स्थिति, विद्युत पोलो की सिफ्टिंग आदि के बाबत बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियन्ता के साथ- साथ नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह को जल्द काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ