अंतिम विशेष अभियान दिवस का अवसर छूटे हुए पात्र नागरिकों के पंजीकरण हेतु 13 दिसंबर को निर्धारित किया गया
फतेहपुर।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अहर्ता 01 जनवरी 2021के आधार पर जनपद-फतेहपुर की विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 238-जहानाबाद, 239-बिन्दकी, 240-सदर, 241-अयाह शाह, 242-हुसेनगंज एवं 243-खागा(अ0जा0) के लिए वर्तमान में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 में 13 दिसंबर 2020 को अंतिम विशेष अभियान दिवस का अवसर छूटे हुए पात्र नागरिकों के पंजीकरण हेतु निर्धारित किया गया है । उक्त अभियान दिवस में मतदाताओं के पंजीकरण हेतु जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली सहित पदाभिहित अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए उपस्थित रहकर छूटे हुए आहार्य नागरिकों के दावे एवं आपत्तियों के फार्म 6, 6क, 7, 8 एवं 8 क इत्यादि भरवाने में सहयोग करेंगे। 13 दिसंबर 2020 दिन रविवार को जनपद के समस्त मतदेय स्थल भवन सरकारी/ अर्द्ध सरकारी/ स्कूल, विद्यालय/ कॉलेज उक्त प्रयोजन हेतु प्रातः 9:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक संबंधित द्वारा खोले जाएंगे तथा उनके विभाग/ स्कूल /कालेज संबंधित महाविद्यालय के पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।अतः जिन आहार्य नागरिकों (पुरुष,महिला, दिव्यांग) द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की या उससे अधिक आयु पूर्ण कर ली है किंतु निर्वाचक नामावली में निर्वाचक के रूप में पंजीकृत नहीं है ऐसे हर नागरिक अपना नाम संबंधित मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप-6 में भरकर यथा स्थान पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो चस्पा कर एवं निवास के दस्तावेज सहित चतुर्थ विशेष अभियान की तिथि 13 दिसंबर 2020 को पदाभिहित स्थल पर पदाभिहित/बूथ लेविलअधिकारी के पास जमा कर दें । आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप-6 का भाग-4 भरा जाना अनिवार्य है । निर्वाचक नामावली को किसी प्रविष्टि पर आक्षेप हेतु प्रारूप-7, किसी प्रविष्ट में संशोधन कराने हेतु प्रारूप-8 एवं उसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने हेतु प्रारूप-8क भरकर संबंधित मतदेय स्थल पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/ बीएलओ/ तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्र/ जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें।