छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर
फतेहपुर ।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 में राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 दिसंबर 2020 निर्धारित है कि छात्र -छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित समय अवधि में मात्र 4 दिन ही शेष रह गए हैं, इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके ऑनलाइन आवेदन करने में आधार प्रमाणीकरण न होने की दशा में उनके द्वारा आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, ऐसे छात्र- छात्राओं के अभिलेख प्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कार्यालय में निर्धारित समय अवधि के अंदर संस्था अथवा छात्र-छात्राएं स्वयं साक्ष्य उपलब्ध करा सकते हैं । जिससे कि उनके आधार संबंधी समस्या का निराकरण किया जा सके, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पात्र छात्र-छात्राओं छात्रवृत्ति से वंचित न रह पाए, यदि कोई भी पात्र छात्र-छात्राओं में वंचित रह जाता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व शिक्षण संस्था का होगा। अतः शिक्षण संस्थान छात्रों को अपने स्तर से उक्त संबंध में सूचित करते हुए पात्र -छात्राओं के अधिक से अधिक आनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें ।