पिछले 24 घंटे के दौरान 24 हजार कोरोना के नए केस आए सामने
(न्यूज़)।भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ समय से स्थिरता देखी जा रही है। आज पिछले 24 घंटे के दौरान 24 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में करीब-करीब समान ही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24712 नए केस सामने आए हैं, जबकि 312 लोगों की मौतें हुई हैं। मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 96.93 लाख पहुंच गई है। अब तक देश में 1,46,756 मरीजों ने जान गंवाई है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है कि एक ओर जहां 24 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 29791 ठीक हुए हैं।