केंद्र सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया
(न्यूज़)।भारत सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए घरेलू और स्थानीय कमर्शियल उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया। यह प्रतिबंध विशेष उड़ानों और अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो संचालन पर लागू नहीं होगा। इससे पहले भारत ने कोरोना के नये स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन से आने-जाने वाले विमानों पर 7 जनवरी तक अस्थायी प्रतिबंध लगाया है।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है।ज्ञात रहे कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले सप्ताह भारत और ब्रिटेन के बीच 23 से 31 दिसंबर तक विमान सेवाओं पर रोक लगा दी थी।नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय शेडयूल उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं पर रोक लगा दी थी, लेकिन विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मई से वंदे भारत मिशन के तहत और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत काम कर रही हैं।