घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से 4 बैटरी चोरी
---- पुलिस को दी गई सूचना की जा रही जांच
बिंदकी फतेहपुर
घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की 4 बैटरी चोरी हो गई सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया ई-रिक्शा मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ललौली रोड जाफराबाद मोड में रहने वाले सर्वेश साहू ई-रिक्शा उनके घर के बरामदे में खड़ा हुआ था रात को अज्ञात चोर ई-रिक्शा की सभी चार बैटरी खोले गए सुबह सर्वेश साहू और उनके परिवार के सदस्यों को नींद खुली तब ई रिक्शा से बैटरी चोरी होने की जानकारी हुई इस पर हड़कंप मच गया इधर उधर खोजबीन की गई लेकिन बैटरी ओं का कहीं पता नहीं चला इस पर सर्वेश साहू ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है इस मामले में सर्वेश साहू ने बताया कि उनका एक सा घर के बाहर रात में खड़ा था सुबह जब वह ई रिक्शा स्टार्ट करने के लिए गाड़ी में बैठे तब ई रिक्शा नहीं स्टार्ट हुआ जिस पर उन्होंने देखा कि ई रिक्शा की सभी बैटरी चोरी हो गई है उन्होंने बताया कि इनकी कुल कीमत ₹35000 से अधिक है उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है