दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर घायल
----- पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
----- ट्रक की टक्कर से गंभीर घायल युवक सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर
बिंदकी फतेहपुर
दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी घटना में ट्रक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड मां शारदा महाविद्यालय के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे राम शंकर शुक्ला उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कुंज बिहारी शुक्ला निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी की मौके पर कुचलकर मौत हो गई हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक राम शंकर शुक्ला के जीवित रहने की आशंका पर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का पोल टूट गया और लाइन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पास में खड़ी टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन जोड़कर बेहाल हो रहे थे उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर रोड में ही कुंदनपुर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से देशराज उम्र 40 वर्ष पुत्र शंभू निवासी कुंदनपुर कोतवाली बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई आनन-फानन में घायल देशराज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर युवक का अभी लगातार इलाज जारी है दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से निकल गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है पुलिस दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश कर रही है