अदालत में पेशी के लिए 82 बार नोटिस जारी
आरोपी सिपाही के घर की होगी कुर्की
बिजनौर।दुष्कर्म के आरोपी सिपाही के घर मंगलवार को कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया। पुलिस ने मोहल्ले में मुनादी करा दी। दरअसल, फिलहाल मुरादाबाद में तैनात सिपाही के खिलाफ बिजनौर की एक महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस गैर जमानती वारंट भी हासिल कर चुकी है। शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने 31 अक्टूबर को सिपाही मनोज रस्तोगी के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि बिजनौर में तैनाती के दौरान सिपाही मनोज रस्तोगी ने पीड़िता से दुष्कर्म किया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी सिपाही पुलिस लाइन मुरादाबाद में तैनात था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मुरादाबाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया गया था। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया गया था। इस मामले में सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था। शहर कोतवाल राजेश सोलंकी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनबीडब्लू जारी किए गए थे। कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाही शुरू कर दी है। कोर्ट से 82 नोटिस जारी किया है। विवेचक के निर्देश पर मंगलवार को एसआई धमेंद्र ने चांदपुर में मोहल्ला साहूवान में मनोज के मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया। इस दौरान मुनादी भी कराई गई। शहर कोतवाल ने बताया कि जल्द ही घर की कुर्की की जाएगी। आरोपी सिपाही की तलाश की जा रही है।