समाधान दिवस पर 89 शिकायतों में 12 का मौके पर निस्तारण
फतेहपुर।शासन की मंशानुरूप आम जन मानस को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के उद्देश्य से संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, पीडब्लूडी, विद्युत, कृषि, सिंचाई, लघु सिंचाई, नलकूप, जल निगम, पूर्ति, बाल विकास, चकबन्दी, मंडी, शिक्षा।मध्यमिक शिक्षा, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, विकास आदि विभागों से सम्बंधित कुल 89 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे से कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्रो को उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारित कर दिया गया । उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने निस्तारण की कार्यवाही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करे । उन्होंने ने कहा कि आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति एवं गुणवत्तापूर्ण मौके पर जाकर पूरीलग्न व तत्परता के साथ समय अवधि के अन्दर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें , जिससे कि शिकायतकर्ताओं को तहसील दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े, शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान मौके पर ही हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा जनपद का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसकी समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व कर्तव्य दोनों है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन लाएं और कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करें।
इसी क्रम में तहसील खागा में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी प्रहलाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । समाधान दिवस में कुल 103 शिकायती प्रार्थना पत्रो के सापेक्ष 13 का मौके पर निस्तारण किया गया ।
तहसील बिन्दकी में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री लालता प्रसाद शाक्य एवं उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । समाधान दिवस में कुल 112 शिकायती प्रार्थना पत्रो के सापेक्ष 13 का मौके पर निस्तारण किया गया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, सीओ, तहसीलदार श्रीमती विदुषी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए0के0 निगम, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, एसओ, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।