सपा राष्ट्रीय महासचिव ने आधा सैकड़ा किसानों को किया सम्मानित कृषि कानून को बताया किसान विरोधी

 सपा राष्ट्रीय महासचिव ने आधा सैकड़ा किसानों को किया सम्मानित कृषि कानून को बताया किसान विरोधी


---- केंद्र सरकार किसान विरोधी।।।। गोरेलाल गुप्ता

बिंदकी फतेहपुर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद ने कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए आधा सैकड़ा किसानों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार अंबानी अडानी के हाथों बिक चुकी है

        शुक्रवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के कटिलिहा गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा किसान हित की रक्षा हेतु एक समाजवादी घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा के सांसद विशंभर निषाद मौजूद रहे इस मौके पर उन्होंने लगभग आधा सैकड़ा किसानों को अंग वस्त्र भेंट कर और फूल माला पहनाकर उनको सम्मानित करने का काम किया इस मौके पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया तथा उनके द्वारा लाए गए कृषि कानून को भी पूरी तरह से किसान विरोधी बताया उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र कि मोदी सरकार अंबानी तथा अदानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के हाथों बिक चुकी है इसी के चलते खेती किसानी भी बेचने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान आज परेशान है इस कानून के आने के बाद कोई भी किसान मुकदमा दर्ज नहीं करा सकता केवल उप जिलाधिकारी से अपनी शिकायत कर सकता है उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर किसान हित की रक्षा हेतु समाजवादी घेरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी के तहत इस गांव में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि 1 माह से दिल्ली में किसान कृषि कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहा है उन किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी भी लगातार जगह-जगह आंदोलन कर रही है उन्होंने अपील किया कि सभी किसान इस आंदोलन में पूरी तरह से भाग ले और केंद्र सरकार को मजबूर कर दें कि कृषि कानून को वापस ले इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोरेलाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है नहरों में पानी नहीं मिल रहा है किसान बेहाल है समाजवादी के  ओमी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव के अलावा समाजवादी पार्टी के गोपाल जी गुप्त मतीन खान अजीत पटेल शिव भोले यादव महंगू निषाद राजू कुर्मी रविंद्र सिंह जगदीश निषाद संतु निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ