बुढन्दा गांव के एक खेत में एक्सीडेंट के बाद पड़ा जीवित सांड
फतेहपुर/ अमौली| क्षेत्र के थाना चांदपुर के अंतर्गत ग्राम बुढन्दा मजरा मेहंदिया के पास जहानाबाद से फतेहपुर मुख्य मार्ग पर एक गोवंश का ट्रक की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया| तेज टक्कर लगने से सांड का पैर फैक्चर हो गया| मुख्य मार्ग से हटकर सरकते हुए गोवंश पास ही के लहन बोए हुए खेत के अंदर जा गिरा| यह सूचना ग्रामीणों को जैसे ही लगी तत्काल ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा अधिकारी एवं क्षेत्रीय डॉक्टरों को फोन पर सूचना दी तथा गोवंश के इलाज के साथ गोवंश को गौशाला तक पहुंचाने का निवेदन किया| सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और घायल गोवंश का प्राथमिक उपचार किया| इस विषय में जनपद के कई पशुओं के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक प्रशासन द्वारा पशुओं के इलाज के लिए कोई भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे कि पशुओं को ले जाकर स्थाई गौशालाओं या अस्पताल तक पहुंचा कर नियमित रूप से इलाज किया जा सके| गोवंश की हालत ज्यादा गंभीर है और ग्रामीणों का कहना है कि अगर गोवंश को समय रहते स्थाई गौशाला या अस्पताल तक नहीं पहुंचाया गया तो निश्चित रूप से गोवंश खेत पर ही दम तोड़ देगा| गोवंश का इलाज करने गए डॉक्टरों के साथ मौके पर टीवी इण्डिया 24 के पत्रकार संजय शुक्ला अभिषेक पांडे राम शंकर शुक्ल सरजू सोनकर रामजी शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|